सुशासन सप्ताह के तहत ’प्रशासन गाँव की ओर अभियान’ के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत विभिन्न गांवो में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी, अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी/23 दिसम्बर, 2024ः सुशासन सप्ताह के तहत ’प्रशासन गाँव की ओर अभियान’ के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत विभिन्न गांवो में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी, अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में लोगों को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभाविंत भी किया गया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सुशासन सप्ताह के तहत समस्त विकासखंडो के विभिन्न गांव में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएँ। साथ ही उनकी समस्या सुनते हुए निस्तारण करें। इसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को विकासखंड पोखड़ा में मुख्य कृषि अधिकारी विवेक कुमार यादव ने ग्रामीणों के साथ खुली बैठक कर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। वहीं विकासखंड यमकेश्वर के गंगाभोगपुर में पशुपालन विभाग द्वारा कैम्प आयोजित कर पशुओं की देखरेख व उनके स्वास्थ्य को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। इसके अलावा विकासखंड द्वारीखाल के नेल गांव में उद्यान विभाग द्वारा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और कई समस्याओं का समाधान भी किया गया। साथ ही ग्रामीणों को संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गई।