Latest News

रामकृष्ण मिशन की 115 वीं वार्षिक आम सभा बैठक संपन्न,


रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन की वार्षिक आम सभा बैठक आयोजित की गई जिसमें मठ मिशन के महासचिव स्वामी सुवीरानंद ने वर्ष 2023- 24 में संस्था के कार्यों पर रामकृष्ण मिशन की संचालन समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार। रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन की वार्षिक आम सभा बैठक आयोजित की गई जिसमें मठ मिशन के महासचिव स्वामी सुवीरानंद ने वर्ष 2023- 24 में संस्था के कार्यों पर रामकृष्ण मिशन की संचालन समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। रामकृष्ण सेवाश्रम कनखल हरिद्वार के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द सचिव ने बताया कि रामकृष्ण मिशन मठ के मुख्य कार्यालय बेलूर मठ में आयोजित इस बैठक में मिशन ने अपने 235 भारतीय शाखा केंद्रों और उप केंद्रों के माध्यम से जो सेवाएं दी हैं उनका ब्योरा दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार रामकृष्ण मिशन को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने समाज सेवा के क्षेत्र में मिशन के योगदान के लिए राज्यपाल उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया और अरुणाचल प्रदेश में मिशन द्वारा की गई सराहनीय सेवाओं के लिए अरुणाचल प्रदेश राज्य पुरस्कार मिला। गौरतलब है कि विवेकानंद विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय तिरुपति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति छात्र प्रतियोगिता महोत्सव में एक स्वर्ण एक रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त किया। स्वामी सुविरानंद ने रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि नए शाखा केंद्रो के बारे में बताते हुए कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, असम के खारुपेटिया, महाराष्ट्र के सकवार, तमिलनाडु के तिरुमुक्कूदुल और मध्य प्रदेश के उज्जैन में रामकृष्ण मिशन के 6 नई शाखा केंद्र शुरू किए गए। रिपोर्ट के अनुसार रामकृष्ण मिशन ने अपने 235 शाखा केंद्रो पर 1292.03 करोड रुपए खर्च किए जिसमें राहत और पुनर्वास पर 8.56 करोड़, जनकल्याण पर 29.07 करोड़, चिकित्सा में 496.70 करोड़, शिक्षा पर 712.89 करोड़ और ग्रामीण विकास में 18.31 करोड़, और साहित्य प्रकाशन में 26.50 करोड़ खर्च किया गया। भारत के बाहर 24 देश में स्थित रामकृष्ण मठ एवं मिशन के 100 शाखा केंद्रों और उप केंद्रों के माध्यम से विभिन्न सेवा कार्य किए गए।

ADVERTISEMENT

Related Post