Latest News

नगर निकाय चुनाव में अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें: जिला निर्वाचन अधिकारी


नगर निकाय चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर विकास भवन सभागार में रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यशाल आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान से सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी गई है उसे गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/24 दिसम्बर, 2024ः नगर निकाय चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर विकास भवन सभागार में रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यशाल आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान से सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी गई है उसे गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरे व घड़ी स्थापित करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो-जो जानकारी दी गई है उसका अनुपालन करें और नगर निकाय से संबंधित जो बुकलेट है उसका अध्ययन भी करें। जिससे मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पडेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीदवारों के चुनाव खर्चों के विवरण का सही रूप से परीक्षण करना व उसकी सूचना आयोग को समय पर उपलब्ध कराना है। इसके अलावा उन्होंने मतदान कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, मतदान टोलियों की व्यवस्था, महिला मतदान कार्मिकों की व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया में रखें जाने वाले अभिलेखों की समुचित जानकारी संबंधित कार्मिकों को देने को कहा।

ADVERTISEMENT

Related Post