Latest News

निकाय चुनाव-2024 में अवैध मदिरा की तस्करी, भण्डारण, परिवहन, वितरण एवं अवैध मद्यनिष्कर्षण पर पूर्ण रोकथाम लगाए जाने को लेकर टीमो का गठन


जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पचांयतों के सामान्य निर्वाचन-2024 के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पादन के दृष्टिगत नगर निगमों, नगर पालिका व नगर पचांयत क्षेत्रों में अवैध मदिरा की तस्करी, भण्डारण, परिवहन, वितरण एवं अवैध मद्यनिष्कर्षण पर पूर्ण रोकथाम लगाये जाने हेतु कुल पांच लिकर मॉनेटिरिंग टीम का गठन किया गया है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी गढ़वाल, पौड़ी/26 दिसम्बर, 2024ः जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पचांयतों के सामान्य निर्वाचन-2024 के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पादन के दृष्टिगत नगर निगमों, नगर पालिका व नगर पचांयत क्षेत्रों में अवैध मदिरा की तस्करी, भण्डारण, परिवहन, वितरण एवं अवैध मद्यनिष्कर्षण पर पूर्ण रोकथाम लगाये जाने हेतु कुल पांच लिकर मॉनेटिरिंग टीम का गठन किया गया है। गठित टीमे आवंटित सम्बन्धित क्षेत्र में नागरिक पुलिस, राजस्व विभाग व वन विभाग के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पृथक-पृथक स्थानों पर अलग-अलग समय पर चेकिंग करेगी और मुख्य राजमार्गाे तथा अर्न्तराज्यीय व अंतर्जनपदीय प्रवेश मार्गों के अलावा वन विभाग के मार्ग, पार्क व वन के अन्दर सीमा व लिंक मार्गों सहित अन्य पर जहां से अवैध मदिरा आने की सम्भावना रहेगी वहां पर अनिवार्य रूप से चैकिंग करते हुए अवैध मदिरा भंडारण पर भी वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगी।

ADVERTISEMENT

Related Post