Latest News

नई टिहरी की मॉनिटरिंग समिति की बैठक आहूत की ।


केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मयूर दीक्षित ने केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी के निर्माणाधीन स्थायी भवन की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 27 दिसम्बर, 2024, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी की मॉनिटरिंग समिति की बैठक आहूत की गई। केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मयूर दीक्षित ने केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी के निर्माणाधीन स्थायी भवन की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बौराड़ी को विद्यालय का मौजूदा पहुंच मार्ग के कार्यों का इस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने तथा कार्यदायी संस्था को पहंुच मार्ग का कार्य भी शुरू करने को कहा। उन्होंने निर्माणाधीन भवन में लगाई गई लेबर, मशीनें, मजदूरों की रहने की व्यवस्था आदि की जानकारी लेते हुए शीतकालीन मौसम के चलते मजदूरों के लिए कम्बल, गर्म पानी की व्यवस्था करने के साथ ही समय-समय पर उनका मेडिकल चैकअप करवाने को कहा गया। प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय प्रदीप चंद्र थपलियाल ने बताया कि स्थाई विद्यालय भवन हेतु विद्युत लाइन और पेयजल लाइन शिफ्टिंग के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार विद्यालय भवन में बाल वाटिका भी बनायी जानी है। इस पर जिलाधिकारी ने सीपीडब्लूडी के माध्यम से इस्टीमेट बनवाने को कहा गया। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी के भवन में रंग-रोगन एवं छत मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। शौचालय और बाउण्ड्री वॉल का कार्य तथा स्टडी कैंप हो चुका है। उन्होंने आगामी शैक्षणिक वर्ष में अध्यापकों, सुरक्षा गार्ड आदि के बारे में जानकारी दी।

ADVERTISEMENT

Related Post