महिला निवासी सुनहेटी आलापुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार द्वारा अपने गांव के विपक्षी रामकुमार के विरुद्ध दिए गए जमीनी विवाद संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच के क्रम में चौकी प्रभारी इकबालपुर द्वारा दोनों पक्षों को चौकी इकबालपुर बुलाया गया था।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार दिनांक 26.12.2024 को महिला निवासी सुनहेटी आलापुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार द्वारा अपने गांव के विपक्षी रामकुमार के विरुद्ध दिए गए जमीनी विवाद संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच के क्रम में चौकी प्रभारी इकबालपुर द्वारा दोनों पक्षों को चौकी इकबालपुर बुलाया गया था। दोनों पक्षों से बातचीत किए जाने के दौरान के सोनू पुत्र राधेश्याम निवासी सुनहेटी आलापुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार और रामकुमार पक्ष के अरुण पुत्र रामकुमार निवासी सुनहेटी आलापुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार के बीच कहा सुनी हो गयी दोनों व्यक्तियों को मौके पर पुलिस कर्म0गण द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया, किन्तु नही माने और अत्यधिक उत्तेजित होकर हू हल्ला करने लगे , अन्य कोई चारा न देख आरोपियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।