गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान को एडविन ग्रुप ऑफ जर्नल के एडिटोरियल बोर्ड का सदस्य एवं रिव्यूवर मनोनीत किया गया है। शिक्षा तथा शोध के क्षेत्र मे लंबे अनुभव एवं विशिष्ट शैक्षिक उपलब्धियों के आधार पर डॉ0 शिवकुमार चौहान को सम्पादक मंडल मे सम्मिलित किया गया है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान को एडविन ग्रुप ऑफ जर्नल के एडिटोरियल बोर्ड का सदस्य एवं रिव्यूवर मनोनीत किया गया है। शिक्षा तथा शोध के क्षेत्र मे लंबे अनुभव एवं विशिष्ट शैक्षिक उपलब्धियों के आधार पर डॉ0 शिवकुमार चौहान को सम्पादक मंडल मे सम्मिलित किया गया है। एडविन ग्रुप ऑफ जर्नल की चीफ एडिटर द्वारा डॉ0 चौहान को भेजे ई0मेल तथा टेलिफोनिक संवाद के माध्यम से इसकी पुष्टि हुई है। गुणवत्ता, एक्यूरेसी, सुझाव तथा अनुसंधान से जुड़ी बारिकियों के संबंध मे एडविन ग्रुप ऑफ जर्नल का शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र मे एक विशेष स्थान है। डॉ0 शिवकुमार चौहान के प्रोफाइल में 25 वर्षो से शिक्षा, अनुसंधान के साथ अनेक विश्वविद्यालयों की शिक्षा समिति, विषय-विशेषज्ञ, विषय-प्रवर्तक सरीखे दायित्वों का समावेश है। पुस्तक लेखन मे उनकी 15 पुस्तकें, 50 से अधिक शोध-पत्र, लघु शोध प्रबंध एवं पी0एच0डी0 मूल्यांकन के साथ आकाशवाणी केन्द्र से कई वार्त्ताएं प्रसारित हो चुकी है। विशिष्ट उपलब्धियों के आधार पर उन्हे भारत शिक्षा रत्न अवार्ड, ब्रांड अम्बेसडर (नई शिक्षा नीति), स्मार्ट टीचर अवार्ड, उत्कृष्ट उपलब्धि सम्मान, क्षत्रिय गौरव सम्मान, महाराणा प्रताप शिक्षा गौरव सम्मान के साथ शिक्षा एवं सामाजिक संस्थाओं के अग्रणी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। एडिटोरियल बोर्ड मे डॉ0 चौहान को रिव्यूवर नामित होने पर शिक्षा एवं सामाजिक जगत से जुड़ी हस्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।