Latest News

जिला सहकारी विकास समिति की बैठक


नई एमपैक्स डेयरी व मत्स्य सहकारी समिति के गठन, एमपैक्स में गोदाम व अन्न भण्डारण, एमपैक्स में जन सुविधा केन्द्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, एमपैक्स, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पैक्स तथा किसान संगठन उत्पाद संगठन की प्रगति के संबंध में चर्चा की गयी।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 28 दिसंबर,2024, शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार ने जिला सहकारी विकास समिति की बैठक ली। बैठक में केंद्र प्रायोजित पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस पर सूचना अपडेशन, नई एमपैक्स डेयरी व मत्स्य सहकारी समिति के गठन, एमपैक्स में गोदाम व अन्न भण्डारण, एमपैक्स में जन सुविधा केन्द्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, एमपैक्स, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पैक्स तथा किसान संगठन उत्पाद संगठन की प्रगति के संबंध में चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी नेे सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला सहायक निबन्धक को जिला सहकारी विकास समिति कमेटी में संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर भारत सरकार की योजनाओं के सफल बनाने के निर्देश दिए। सहायक निबन्धक वैशाख सिंह राणा ने बताया कि जनपद में प्रथम चरण में 48 एमपैक्सों में से 05 एमपैक्स तपोवन, माणा,पीपलकोटी,गोपेश्वर एवं थराली का चयन किया गया। राष्ट्रीय सहकारी डाटाबेस पोर्टल पर प्रथम चरण में जनपद की 48 एमपैक्सों, 29 मत्स्य समितियों एवं 127 डेयरी समितियों व द्वितीय चरण में 66 अन्य प्रकार की सहकारी समितियों का डाटा राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस के पोर्टल पर अपलोड, सत्यापन एवं प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण किया चुका है।

ADVERTISEMENT

Related Post