अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नांमाकन की तिथि दिनांक 27.12.2024 से 30.12.2024 तक निर्धारित की गयी है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 28 दिसंबर, 2024 अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नांमाकन की तिथि दिनांक 27.12.2024 से 30.12.2024 तक निर्धारित की गयी है। उक्त निार्वचन हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन दाखिल करने के कम से कम एक दिन पहले तक पृथक बैंक खाता खोला जाना अनिवार्य है। सम्भावित अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय सम्बन्धित खाते खोले जाने हेतु व निर्वाचन कार्य प्रभावित न हो इस हेतु आज (शनिवार) एवं दिनांक 29.12.2024 (रविवार) को नगर पालिका परिषद, रुद्रप्रयाग (भारतीय स्टेट बैंक, शाखा रुद्रप्रयाग) व नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, (भारतीय स्टेट बैंक, शाखा अगस्त्यमुनि) नगर पंचायत तिलवाड़ा, (भारतीय स्टेट बैंक, शाखा तिलवाड़ा/सुमाड़ी) नगर पंचायत ऊखीमठ, (भारतीय स्टेट बैंक, शाखा ऊखीमठ) तथा नगर पंचायत गुप्तकाशी (भारतीय स्टेट बैंक, शाखा गुप्तकाशी) की शाखा को प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक खुले रखने के निर्देश जारी किये गये है, उन्होने उपरोक्त बैंक शाखा को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थीयों के बैंक खाते खोले जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।