Latest News

महाकुंभ में श्रमिकों के बच्चे कर रहे 'स्मार्ट पढ़ाई', 'विद्या कुंभ' में बह रही ज्ञान की गंगा


संगम नगरी प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रयागराज ही नहीं प्रदेश और देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों श्रमिक महाकुंभ को दिव्य, भव्य और नव्य बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में साफ-सफाई का इंतजाम हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

संगम नगरी प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रयागराज ही नहीं प्रदेश और देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों श्रमिक महाकुंभ को दिव्य, भव्य और नव्य बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में साफ-सफाई का इंतजाम हैं। इन सफाई कर्मियों के साथ इनके बच्चे भी मेला क्षेत्र में रह रहे हैं। इन बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसका भी इंतजाम इस कुंभ में किया गया है। श्रमिकों के बच्चों के लिए मेला क्षेत्र में ही अस्थाई स्कूल बनाए गए हैं। शुरुआत में इस तरह के पांच विद्या कुंभ प्राथमिक विद्यालय बनाए गए हैं। अब शिक्षा विभाग इन्हें और बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। जिससे जहां सफाईकर्मियों के रहने का इतंजाम किया गया है वहीं, उनके बच्चों के पढ़ने का इंतजाम रहे। बेसिक शिक्षा विभाग की इस पहल को शिव नाडर संस्थान का भी सहयोग मिल रहा है। इन स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा पांच तक के बच्चों को पढ़ाई का इंतजाम किया गया है।

ADVERTISEMENT

Related Post