जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की हाइब्रिड मोड में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय कोटद्वार, खनन विभाग, राज्य कर श्रीनगर और आबकारी विभाग को राजस्व संवर्द्धन में सुधार सहित उप जिलाधिकारियों को छापों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी/30 दिसंबर 2024ः- जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की हाइब्रिड मोड में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय कोटद्वार, खनन विभाग, राज्य कर श्रीनगर और आबकारी विभाग को राजस्व संवर्द्धन में सुधार सहित उप जिलाधिकारियों को छापों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नववर्ष के मौके पर लैंसडौन और यमकेश्वर को सड़क सुरक्षा को देखते हुए नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न बैठक में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्त नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कतिपय विभाग दिए गए लक्ष्यों से बहुत पीछे चल रहे हैं। परिवहन विभाग ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवंबर माह तक मात्र 56.09 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया है। समय को देखते हुए यह प्रगति काफी कम है। परिवहन विभाग ने नवंबर माह तक 55,778 वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही 10,628 वाहनों का चालान और 393 वाहन सीज किए। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन विभाग को अवैध खनन, भंडारण और परिवहन को रोकने के लिए निरीक्षणों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला निबंधक कार्यालय की प्रगति पर संतोष जताया। वन विभाग की समीक्षा करते हुए बताया गया कि निर्धारित राजस्व के सापेक्ष नवंबर माह तक 15.37 प्रतिशत राजस्व प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को बिल वितरण करने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए।