Latest News

पौड़ी गढ़वाल में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी, 2025 को


सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह ने जानकारी दी कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 01 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर 06 जनवरी, 2025 को किया जाएगा।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/30 दिसंबर, 2024;‘ सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह ने जानकारी दी कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 01 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर 06 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के मार्गदर्शन में निर्वाचक नामावली का यह प्रकाशन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावों और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त किया जा रहा है। सभी पदाभिहित स्थलों पर प्रारूप-16 में यह नामावली प्रकाशित की जाएगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और बूथ लेवल अधिकारियों को तीन-तीन सेट उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि नामावली का प्रकाशन निर्वाचक कार्यालयों और संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित किया जा सके। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यह प्रकाशन 06 जनवरी, 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक पूरा किया जाना है। इसके उपरांत प्रकाशन की सूचना प्रारूप-16 में समय पर उपलब्ध कराएं, ताकि जनपद की संकलित जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून को प्रेषित की जा सके।

ADVERTISEMENT

Related Post