निकायों में अध्यक्ष के पद के 02 और सदस्य पदों के 04 नामांकन निरस्त।002 जनवरी तक नाम वापसी और 03 जनवरी को आवंटित होंगे प्रतीक चिन्ह।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 01 जनवरी,2025, चमोली में निकाय चुनाव में अध्यक्ष एवं सभासद पदों पर निर्वाचन लड़ने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। जिले में नगर पालिका व नगर पंचायत के 10 अध्यक्ष पदो ंके लिए कुल 51 और सभासद के 64 पदों के लिए 157 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जांच में अध्यक्ष पद के लिए दाखिल 02 नामांकन पत्र और सदस्य के 04 नामांकन पत्र निरस्त किए गए। नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग और नगर पंचायत नंदप्रयाग में अध्यक्ष पद के एक-एक आवेदन निरस्त किए गए। जबकि नगर पालिका परिषद जोशीमठ, नगर पंचायत गैरसैंण, नगर पंचायत पीपलकोटी तथा नगर पंचायत नंदानगर में एक-एक सदस्य का नामांकन पत्र जांच में निरस्त किया गया। नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड-2 में केवल एक ही सदस्य का नामांकन वैध पाया गया है।