Latest News

शीतकालीन यात्रा 2024ः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक पहल


प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में इस वर्ष शीतकालीन यात्रा का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग में भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में यात्रा की व्यवस्थाएं अत्यंत सुव्यवस्थित और प्रशंसनीय ढंग से की गई हैं।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 01 जनवरी, 2025 आध्यात्मिक अनुभव और सुव्यवस्थित सुविधाओं का संगमः ओंकारेश्वर मंदिर शीतकालीन यात्राः धार्मिक और पर्यटन विकास का सफल संयोजन साल 2025 का स्वागत भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में इस वर्ष शीतकालीन यात्रा का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग में भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में यात्रा की व्यवस्थाएं अत्यंत सुव्यवस्थित और प्रशंसनीय ढंग से की गई हैं। इन्हीं उत्कृष्ट प्रबंधों के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच रहे हैं। साल 2024 के अंतिम दिन और 2025 के प्रथम दिन उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी हजारों तीर्थयात्री भगवान शिव के दर्शन के लिए ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में उपस्थित हुए। तीर्थयात्रियों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आरंभ की गई इस नई पहल की प्रशंसा करते हुए इसे एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम बताया। उन्होंने यात्रा की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि इस शीतकालीन यात्रा को हर वर्ष इसी प्रकार आयोजित किया जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post