आगामी फायर सीजन के मध्यनजर जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा कार्याशाला का आयोजन जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई ।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
टिहरी/दिनांक 02 जनवरी, 2025 आगामी फायर सीजन के मध्यनजर जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा कार्याशाला का आयोजन जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वन संपदा हमारी राष्ट्रीय सम्पदा है और इसे सुरक्षित रखना हम सब की ज़िम्मेदारी हैं इसलिए आगामी फायर सीजन के मध्य नजर सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लें । उन्होंने डीडीएमओ को वनाग्नि सुरक्षा सम्बन्धी एक ग्रुप बनाकर उसमे वन, राजस्व, पुलिस, अग्निशमन विभाग, ग्राम विकास विभाग व अन्य महत्वपूर्ण विभाग व कर्मियों को ऐड करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने टिहरी नरेंद्रनगर के डीएफओ को निर्देश दिए की विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों की उपस्थिति में एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाए । उन्होंने निर्देश दिये कि फायर कंट्रोल रूम को अपडेट रखें तथा सभी आवश्यक उपकरणों को समय पर कंट्रोल रूम में स्थापित कर ले । उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा अपने खेतों में आडा जलाने सम्बन्धी कार्यवाही भी निर्धारित समय के भीतर पूर्ण करवा लें इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रहरियों एवं ग्रामीण समितियों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जाए ।