समाचार पत्र में प्रकाशित खबर शीर्षक ‘‘आठ में से पांच डंपिंग जोन फुल हाइवे किनारे लगे मलबे के ढेर’’ का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि एनएचआईडीसीएल को मलबा निस्तारण के लिए पर्याप्त संख्या में डंपिंग जोन उपलब्ध कराए गए है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 02 जनवरी 2025, समाचार पत्र में प्रकाशित खबर शीर्षक ‘‘आठ में से पांच डंपिंग जोन फुल हाइवे किनारे लगे मलबे के ढेर’’ का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि एनएचआईडीसीएल को मलबा निस्तारण के लिए पर्याप्त संख्या में डंपिंग जोन उपलब्ध कराए गए है। पूर्व में आवंटित भूमि के अलावा भी जिलाधिकारी ने जनपद के चटवापीपल, बरसाली, जयकण्डी, छिनका, बिरही तथा मैठाणा में डंपिंग जोन चिन्हित कराते हुए एनएचआईडीसीएल को मलबा निस्तारण के निर्देश दिए थे। इन डम्पिंग जोनो पर अभी हजारों टन मलबे का निस्तारण किया जा सकता है। वहीं नन्दप्रयाग में एनएचआईडीसीएल द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसमें वन भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही गतिमान है। इसमें भी मलबा निस्तारण के मौखिक निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल को निर्देशित किया है कि चिन्हित डम्पिंग जोनों पर मलबे का उचित निस्तारण कराया जाए।