38वें राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल आज अल्मोड़ा पहुंची। रघुनाथ सिटी माल के पास मशाल का भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी समेत अन्य अधिकारियों एवं संभ्रांत नागरिकों ने मशाल जुलूस को आगे के लिए रवाना किया ।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
अल्मोड़ा, 3 जनवरी 2025, 38वें राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल आज अल्मोड़ा पहुंची। रघुनाथ सिटी माल के पास मशाल का भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी समेत अन्य अधिकारियों एवं संभ्रांत नागरिकों ने मशाल जुलूस को आगे के लिए रवाना किया । ढोल दमाऊ की थाप व छोलिया नृतकों की रंगारंग प्रस्तुती के बीच मशाल रैली माल रोड होते हुए अल्मोड़ा मुख्य बाजार के लिए निकली तथा अल्मोड़ा शहर से होते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम आकर रूकी। यहां रैली में शामिल बच्चों, अधिकारियों एवं संभ्रांत नागरिकों ने मतदाता शपथ भी ली। इस दौरान शुभंकर मौली के साथ लोगों व स्कूली बच्चो ने खूब सेल्फी भी ली तथा मशाल रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता अल्मोड़ा में होनी प्रस्तावित है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि यह हमारे जनपद के लिए बहुत हर्ष का विषय है, कि राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत योगासन प्रतियोगिता यहां आयोजित होना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं खेल विभाग इसके लिए सभी तैयारियों के लिए जुटा हुआ है। जिला खेल अधिकारी माहेश्वरी आर्या ने बताया कि कल 4 जनवरी को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में योगासन प्रतियोगिता का डेमो भी आयोजित किया जाएगा।