Latest News

पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(स्था0नि0) आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि नागर निकाय निर्वाचन के सफल सम्पादनार्थ हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण कार्यक्रम उदयशंकर नाट्य अकादमी, फलसीमा में दिनॉंक 06 जनवरी, 2025 की तिथि निर्धारित की गयी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अल्मोड़ा, 04 जनवरी, 2025, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(स्था0नि0) आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि नागर निकाय निर्वाचन के सफल सम्पादनार्थ हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण कार्यक्रम उदयशंकर नाट्य अकादमी, फलसीमा में दिनॉंक 06 जनवरी, 2025 की तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि दिनॉंक 06 जनवरी, 2025 को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, सैक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट (आरक्षित सहित) का सैद्वान्तिक प्रशिक्षण प्रातः 10ः30 बजे से 01ः30 बजे तक तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण अपरान्ह् 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक होगा। उन्होंने सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इस प्रशिक्षण हेतु पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी प्रथम के बैठने की व्यवस्था, उपस्थिति, खान-पान, पेयजल तथा प्रशिक्षण स्थल पर साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पोस्टल बैलेट, मतपेटी, टैन्ट, बैरीकेडिंग आदि से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। अल्मोड़ा, 04 जनवरी, 2025 (सू0वि0) - रिटर्निंग आफिसर नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 ने बताया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) आलोक कुमार पाण्डेय के निर्देशों के क्रम में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन व्यय लेखा टीम गठित की गयी है। उन्होंने बताया कि नगर निगम अल्मोड़ा के नगर प्रमुख पद हेतु राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा किये गये प्रचार-प्रसार आदि में किये गये व्यय लेखा की जॉच तथा लेखे की फाईलिंग की प्रक्रिया दाखिल किये जाने वाले फार्म, शपथ-पत्र, अन्य अभिलेखों के सम्बन्ध में जानकारी/प्रशिक्षण के लिए आ0ओ0 कक्ष नगर प्रमुख नागर निकाय सामान्य निर्वाचन में दिनॉंक 04 जनवरी, 2025, 10 जनवरी, 2025 एवं 21 जनवरी, 2025 को पूर्वान्ह् 11ः30 बजे से निर्धारित की गयी है। उन्होंने नगर प्रमुख पद हेतु राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों से अपील की है, कि नियत तिथियों को स्वयं अथवा अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से निर्वाचन के प्रचार-प्रसार हेतु हुए व्यय के लेखा जॉच हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहते हुए इस अवधि तक हुए व्यय का निरीक्षण व्यय लेखा परीक्षण टीम को जॉच हेतु उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि लेखा टीम द्वारा अक्सर सामने आने वाली त्रुटियों के बारे में जानकारी देने, अपूर्ण फार्म दाखिल करने या निर्धारित तारीख में व्यय लेखा दाखिल न करने या सही लेखे न दर्शाने के परिणामों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।

ADVERTISEMENT

Related Post