अध्यक्ष और सभासद पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा नामांकन तिथि से वर्तमान तक निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि का आज कोषागार रुद्रप्रयाग, उप-कोषागार अगस्त्यमुनि और उप-कोषागार ऊखीमठ में प्रथम मिलान किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 08 जनवरी, 2025, नोडल अधिकारी लेखाव्यय/मुख्य कोषाधिकारी चंद्र प्रकाश सती ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि नगर पालिका और नगर पंचायतों के रिटर्निंग अधिकारियों के आदेशों के क्रम में अध्यक्ष और सभासद पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा नामांकन तिथि से वर्तमान तक निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि का आज कोषागार रुद्रप्रयाग, उप-कोषागार अगस्त्यमुनि और उप-कोषागार ऊखीमठ में प्रथम मिलान किया गया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि नगर पालिका/नगर पंचायत हेतु चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं को 4 जनवरी को कार्यशाला आयोजित कर चुनाव में व्यय की जा रही धनराशि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अब तक प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में व्यय की गई धनराशि का प्रथम निरीक्षण और लेखा मिलान आज नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग का कोषागार कार्यालय रुद्रप्रयाग में कराया गया, जबकि नगर पंचायत तिलवाड़ा और नगर पंचायत अगस्त्यमुनि का मिलान उप-कोषागार अगस्त्यमुनि में किया गया। नगर पंचायत ऊखीमठ और नगर पंचायत गुप्तकाशी का मिलान उप-कोषागार गुप्तकाशी में किया गया। इस अवसर पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार और उनके अभिकर्ता मौजूद रहे।