Latest News

मतदान कक्षों में मोबाइल और कैमरा रहेगा पूर्ण प्रतिबंधित।


पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दिया दूसरा प्रशिक्षण। मतदान कक्षों में मोबाइल और कैमरा रहेगा पूर्ण प्रतिबंधित। नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को पारदर्शिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए गुरुवार को पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दूसरा प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 16 जनवरी,2025, पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दिया दूसरा प्रशिक्षण। मतदान कक्षों में मोबाइल और कैमरा रहेगा पूर्ण प्रतिबंधित। नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को पारदर्शिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए गुरुवार को पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दूसरा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ निर्वाचन सामग्री के बारे में विस्तार से बताया गया और पीठासीन और मतदान अधिकारियों को मतपेटी को खोलने और सील करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिकों से डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए प्रारूप-9 पर आवेदन भी लिए गए। पोलिंग बूथों के लिए रवानगी से पूर्व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिक डाक मतपत्र से अपना मतदान करेंगें। जिले की 04 नगर पालिका परिषद और 06 नगर पंचायत में बनाए गए कुल 80 पोलिंग बूथों के लिए 23 रिजर्व पार्टी सहित 103 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है, जिसमें 412 कार्मिकों की तैनाती की गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय शामिल है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में मतदान कार्मिक द्वितीय के रूप में एक महिला कार्मिक की तैनाती की गई है। जो मतपत्रों के प्रभारी रहेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आनंद सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्वाचन के तहत सौंपे गये दायित्वों एवं कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान प्रक्रिया को सुचारू, शांतिपूर्वक और निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए मतपेटिकाओं और मतदान सामग्री का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने मतदान सामग्री के उपयोग के संबंध में पूरी जानकारी रखने तथा अपनी सभी शंकाओं का प्रशिक्षण के दौरान समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदान कक्षों में मोबाइल और कैमरा पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post