महाकुम्भ का पहला अमृत (शाही) स्नान मंगलवार को मकर संक्रांति पर शुरू हो गया है। अखाड़ों के साथ श्रद्धालुओं का रेला थम नहीं रहा है। सुबह से अब तक संगम में स्नान करने वालों की संख्या 3.50 करोड़ हो गई।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
महाकुम्भ का पहला अमृत (शाही) स्नान मंगलवार को मकर संक्रांति पर शुरू हो गया है। अखाड़ों के साथ श्रद्धालुओं का रेला थम नहीं रहा है। सुबह से अब तक संगम में स्नान करने वालों की संख्या 3.50 करोड़ हो गई। सोमवार शाम तक प्रशासन की ओर से बनाए गए सभी रैन बसेरे भर गए थे। लोगों ने इधर उधर जहां शेड मिला वहीं ठौर की तलाश की। मकर संक्रांति के अवसर पर सभी 13 अखाड़े अपने नागा संन्यासियों के साथ संगम तट पर स्नान कर रहे हैं।। जूना अखाड़े के लगभग 200 महामंडलेश्वर ट्रैक्टर पर सवार होकर संगम पहुंचे।