Latest News

कुम्भ मानवता की समग्र यात्रा का अनमोल - अध्याय स्वामी चिदानन्द सरस्वती


स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, अध्यक्ष, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश और अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्री महंत रविन्द्र पुरी जी (महानिर्वाणी) की महाकुम्भ की दिव्य धरती पर दिव्य भेंटवार्ता हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 17 जनवरी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, अध्यक्ष, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश और अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्री महंत रविन्द्र पुरी जी (महानिर्वाणी) की महाकुम्भ की दिव्य धरती पर दिव्य भेंटवार्ता हुई। महंत श्री रविन्द्र पुरी जी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी का महानिर्वाणी शिविर में अभिनन्दन करते हुये कहा कि महाकुम्भ का आयोजन सनातन धर्म की समृद्ध परंपराओं को जीवंत व जागृत रखने का एक अनूठा माध्यम है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि महाकुम्भ धरती का एक दिव्य अनुष्ठान है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। महाकुम्भ, एकता की शक्ति का द्योतक है। यह समग्र मानवता को एकता का संदेश देता हंै और यह स्व से समष्टि तक जुड़ने का उत्कृष्ट माध्यम भी है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि कुम्भ मेला मानवता की एक समग्र यात्रा का प्रतीक है। यह वह अवसर है जब सभी जातियों, धर्मों और पंथों के लोग एक साथ आते हैं और एकता, भाईचारे और शांति के मूल्यों को समर्पित रहते हैं। कुम्भ मेला में भेदभाव, घृणा और हिंसा का कोई स्थान नहीं है। स्वामी जी ने कहा कि भारत के संगम को बनाये रखने के लिये महाकुम्भ सबसे श्रेष्ठ आयोजन है। महाकुम्भ देशों और दिलों को जोड़ने वाला उत्सव है। इस देश के संगम को बनाये रखने के लिये दिलों को जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। दिलों को जोड़ना सबसे बड़ा पुण्य का काम है इसलिये खुद भी जुडं़े और दूसरों को भी जोडं़े।

ADVERTISEMENT

Related Post