Latest News

संत पंचमी पर अखाड़ों का भव्य अमृत स्नान सम्पन्न, नागा संन्यासियों के शस्त्र प्रदर्शन से गूंजा संगम


वसंत पंचमी के अवसर पर संगम तट पर तीसरे अमृत स्नान के दौरान सनातन धर्म की परंपराओं का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। सभी 13 अखाड़ों ने राजसी ठाठ-बाट के साथ स्नान किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वसंत पंचमी के अवसर पर संगम तट पर तीसरे अमृत स्नान के दौरान सनातन धर्म की परंपराओं का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। सभी 13 अखाड़ों ने राजसी ठाठ-बाट के साथ स्नान किया। त्रिशूल, गदा और तलवार लहराते हजारों नागा संन्यासी हर-हर महादेव के जयकारों के साथ संगम पहुंचे। स्नान के बाद अखाड़ों का प्रयाग प्रवास पूर्ण हो गया, और संन्यासी काशी व अन्य स्थानों के लिए रवाना होने लगे।

ADVERTISEMENT

Related Post