वसंत पंचमी के अवसर पर संगम तट पर तीसरे अमृत स्नान के दौरान सनातन धर्म की परंपराओं का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। सभी 13 अखाड़ों ने राजसी ठाठ-बाट के साथ स्नान किया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
वसंत पंचमी के अवसर पर संगम तट पर तीसरे अमृत स्नान के दौरान सनातन धर्म की परंपराओं का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। सभी 13 अखाड़ों ने राजसी ठाठ-बाट के साथ स्नान किया। त्रिशूल, गदा और तलवार लहराते हजारों नागा संन्यासी हर-हर महादेव के जयकारों के साथ संगम पहुंचे। स्नान के बाद अखाड़ों का प्रयाग प्रवास पूर्ण हो गया, और संन्यासी काशी व अन्य स्थानों के लिए रवाना होने लगे।