Latest News

अखि‍लेश ने लोकसभा में उठाया महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा, योगी सरकार को घेरा


समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ में हुई भगदड़ और उसमें मारे गए लोगों के आंकड़े जारी करने को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर न‍िशाना साधा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ में हुई भगदड़ और उसमें मारे गए लोगों के आंकड़े जारी करने को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर न‍िशाना साधा। इस दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि न्‍यूज चैनल से मुझे पता चला क‍ि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम क‍िया गया था। अखि‍लेश ने पूछा, तो यह हादसा कैसे हो गया? उन्‍होंने लोकसभा अध्‍यक्ष ओम ब‍िरला से कहा क‍ि अगर यह बात गलत है तो मैं र‍िजाइन आपको देना चाहता हूं।अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है। आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे... मैं मांग करता हूं कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए।''

ADVERTISEMENT

Related Post