Latest News

'जकूजी पर ध्यान, झुग्गियों में फोटो सेशन', पीएम मोदी बोले- 'इन्हें गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी'


पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस हर घर जल पर है और कुछ लोगों का फोकस जकूजी और शावर पर है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस हर घर जल पर है और कुछ लोगों का फोकस जकूजी और शावर पर है। उन्होंने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग विदेश नीति पर जरूर बोलते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला।पीएम मोदी ने कहा कि 'हम कैसे काम करते हैं, ये ​हरियाणा में देश ने देखा है। बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने का वादा किया था, सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई। हम जो कहते हैं, उसी का परिणाम है कि हरियाणा में हमें भव्य विजय मिली।'

ADVERTISEMENT

Related Post