Latest News

पीएम मोदी-ट्रंप मुलाकात : रक्षा, व्यापार और तकनीक में बड़े समझौते


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर सहमति बनी। भारत और अमेरिका ने 10 साल के रक्षा साझेदारी फ्रेमवर्क पर सहमति जताई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर सहमति बनी। भारत और अमेरिका ने 10 साल के रक्षा साझेदारी फ्रेमवर्क पर सहमति जताई। भारत अमेरिका से जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइल, स्ट्राइकर आर्मर्ड वाहन और पी-81 नौसैनिक सर्विलांस विमान खरीदेगा। अमेरिका ने भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान देने की नीति की समीक्षा करने का निर्णय लिया। दोनों देशों के बीच अंडरवाटर डोमेन अवेयरनेस और अन्य उन्नत रक्षा तकनीकों पर सहयोग की सहमति बनी। द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य। एआई और उभरती हुई तकनीकों में सहयोग के लिए नेशनल साइंस फाउंडेशन और भारत के नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के बीच समझौता। अमेरिका में भारतीय दवाओं के उत्पादन में विस्तार पर भी सहमति। अमेरिका ने भारत की अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी में सदस्यता का समर्थन किया। नागरिक परमाणु समझौते और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के विकास पर सहयोग बढ़ाने का निर्णय। अप्रवासियों के मुद्दे पर संयुक्त डिग्री, ऑफशोर कैंपस और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने पर चर्चा। मानव तस्करी, ड्रग तस्करी और आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग की सहमति। अमेरिका ने मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी। भारत और अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की जवाबदेही तय करने पर चर्चा की। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में रक्षा, व्यापार, तकनीक और सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौतों पर सहमति बनी, जो भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post