Latest News

हरिद्वार में संत निरंकारी मिशन का 'अमृत प्रोजेक्ट': घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान


सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज और निरंकारी राजपिता रमित जी की कृपा से संत निरंकारी मिशन द्वारा चलाए जा रहे 'अमृत प्रोजेक्ट' के तहत 'स्वच्छ जल, स्वच्छ मन' परियोजना के तीसरे चरण का शुभारंभ रविवार को हरिद्वार में किया गया। इस अभियान के तहत ऋषिकुल घाट, महर्षि कश्यप घाट, रामघाट, मालवीय घाट, गोविंद घाट और गुरुनानक घाट पर सफाई अभियान चलाया गया।

रिपोर्ट  - RAMESHWAR GAUR

हरिद्वार: सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज और निरंकारी राजपिता रमित जी की कृपा से संत निरंकारी मिशन द्वारा चलाए जा रहे 'अमृत प्रोजेक्ट' के तहत 'स्वच्छ जल, स्वच्छ मन' परियोजना के तीसरे चरण का शुभारंभ रविवार को हरिद्वार में किया गया। इस अभियान के तहत ऋषिकुल घाट, महर्षि कश्यप घाट, रामघाट, मालवीय घाट, गोविंद घाट और गुरुनानक घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का विवरण: मिशन के सेवादारों ने सभी घाटों और घाट के किनारे की सड़कों की सफाई की और कूड़े को नगर निगम की गाड़ियों में उठवाया। मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षाओं से प्रेरित यह परियोजना पूरे भारत के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर आयोजित की गई। 'अमृत प्रोजेक्ट' के दौरान सुरक्षा के सभी नियमों का पालन किया गया। हरिद्वार, ज्वालापुर, लामजहिदपुर, मसाईकलां और लालढांग ब्रांचों के सेवादारों ने स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। संत निरंकारी मिशन के बच्चों ने सामाजिक जागरूकता के लिए विभिन्न घाटों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन: कार्यक्रम के अंत में, हरिद्वार ब्रांच के संयोजक सुरेश कुमार चावला और संचालक केवल भाटिया ने सभी सेवादारों का आभार व्यक्त किया। 'अमृत प्रोजेक्ट' का उद्देश्य: 'अमृत प्रोजेक्ट' का उद्देश्य जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ जल और स्वस्थ पर्यावरण मिल सके। संत निरंकारी मिशन बाबा हरदेव सिंह महाराज की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से इस प्रोजेक्ट को चला रहा है।

ADVERTISEMENT

Related Post