98वें अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार के बीच सौहार्द्रपूर्ण जुगलबंदी देखने को मिली। पीएम मोदी ने शरद पवार को सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बैठाया और उन्हें पानी परोसा, जिस पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने तालियां बजाईं।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
98वें अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार के बीच सौहार्द्रपूर्ण जुगलबंदी देखने को मिली। पीएम मोदी ने शरद पवार को सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बैठाया और उन्हें पानी परोसा, जिस पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने तालियां बजाईं। उन्होंने दीप प्रज्वलन में भी पवार को शामिल होने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा— "शरद पवार जी के निमंत्रण पर मुझे इस गौरवशाली परंपरा में शामिल होने का अवसर मिला है।" अपने संबोधन में मोदी ने मराठी भाषा की प्रशंसा करते हुए कहा— "मराठी में शूरता भी है, वीरता भी है, भक्ति भी है, शक्ति भी है और युक्ति भी है।" पूरे समारोह के दौरान मोदी और पवार मधुर संवाद करते नजर आए, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया।