Latest News

गैरसैण राजधानी राज्य की सत्ता हथियाने का एक मुद्दा मात्र बनकर रह गया : हेमा भण्डारी


आम आदमी पार्टी हरिद्वार जोन जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने त्रिवेंद्र रावत द्वारा गैरसैण में जमीन खरीद को लेकर हमला बोलते हुए उत्तराखंड के गठन के बाद से ही गैरसैण राजधानी राज्य की सत्ता हथियाने का एक मुद्दा मात्र बनकर रह गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी हरिद्वार जोन जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने त्रिवेंद्र रावत द्वारा गैरसैण में जमीन खरीद को लेकर हमला बोलते हुए उत्तराखंड के गठन के बाद से ही गैरसैण राजधानी राज्य की सत्ता हथियाने का एक मुद्दा मात्र बनकर रह गया है। बीजेपी हो या कांग्रेस गैरसैण राजधानी को लेकर प्रदेश की भोली भाली जनता को ठगने का काम इन्ही दोनों सरकारों ने सत्ता में आने के बाद किया है। प्रदेश के मुख्य मंत्री गैरसैंण में 6 नाली जमीन खरीद कर क्या सन्देश देना चहाते है ये समझ से परे है। बेहतर होता मुख्यमंत्री अपने गाँव में जमीन खरीदकर रीवेर्से पलायन का सन्देश देते। ये रीवेर्से पलायन नहीं बल्कि मुख्यमंत्री का अपनी विधानसभा से पलायन है, आम आदमी पार्टी प्रदेश के मुख्या से ये सवाल पूछती है । क्या जमींन खरीदने का सन्देश जो आपने दिया है वो पहाड़ के लोगो के लिए है या फिर भूमाफियाओ के लिये आपने जमींन खरीदने का एक विकल्प खोल दिया है। जैसा आपके द्वारा कहा गया की उपरोक्त जमींन घर बनाने को ली है, फिर इसमें विकास का मैप एवं दूरदर्शिता कहाँ दिखाई देती है। आप की जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने सवाल पूछते हुए कहा की गैरसैण को लेकर उत्तराखंड की भोली भाली जनता को छलने की कोशिश बंद करे एवं विकास का रोड मैप जनता के सामने रख रिवरस पलायन का ढोल पिटते पिटते खुद पलायन को बढ़ावा न दे।

Related Post