Latest News

हत्या में 19 वर्षीय शिवम आरोपी गिरफ्तार


सिटी कंट्रोल रूम द्वारा पुलिस चौकी मायापुर थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज गेट के सामने पीपल के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति जिसकी सब्जी की दुकान थी लहूलुहान अवस्था में अपनी दुकान के पास पड़ा है।

रिपोर्ट  - 

आज प्रातः 7:00 सिटी कंट्रोल रूम द्वारा पुलिस चौकी मायापुर थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज गेट के सामने पीपल के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति जिसकी सब्जी की दुकान थी लहूलुहान अवस्था में अपनी दुकान के पास पड़ा है इस सूचना पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम धामी के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर देखा तो पाया कि वो व्यक्ति मृत अवस्था में है और उसके शरीर पर चाकू के घाव लगे हुए हैं मामला हत्या का पाया गया आसपास के लोगों ने मृतक की शिनाख्त नंदकिशोर उर्फ नंदू पुत्र स्वर्गीय नंदलाल निवासी बारापत्थर चौक थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत के रूप में की और पिछले 5 साल से इसी स्थान पर सब्जी की दुकान चलाना बताया मौके पर मृतक का भाई अनिल भी पहुंच गया था चौकी प्रभारी द्वारा यह सूचना तत्काल उच्च अधिकारी गणों को दी गई मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती कमलेश उपाध्याय व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के द्वारा संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया आसपास के लोगों से पूछताछ की गई इसी दौरान मृतक के भाई अनिल पुत्र स्वर्गीय नंदलाल के द्वारा थाना कोतवाली नगर पर अज्ञात अभियुक्त गणों के विरुद्ध तहरीर प्रस्तुत की जिस पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 701/19 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया मामले की विवेचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक नगर द्वारा प्रारंभ की गई दौरान विवेचना वह आस-पास के लोगों के बयानों के आधार पर यह पाया गया कि बीती रात मृतक आखरी बार अपने जान पहचान के शिवम पुत्र सतीश व राजू उर्फ गंजू निवासी करतार सिंह उपरोक्त दोनों निवासी गण बैराज कॉलोनी थाना कोतवाली नगर के साथ बैठा था स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि यह दोनों युवक अक्सर रात में मृतक के साथ बैठा करते थे क्योंकि पैरों से दिव्यांग था और पोलियो ग्रसित था तो यह दोनों युवक अक्सर उसकी दिव्यांग ता का लाभ उठाकर उसे डरा धमका कर उसके पैसे की शराब पीते थे ज्ञात हुए तथ्यों के आधार पर विवेचना को आगे बढ़ाते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर वह उनकी टीम के द्वारा संदिग्ध दोनों युवकों में से एक शिवम पुत्र सतीश निवासी बैराज कॉलोनी को साय करीब 16:30 बजे टंकी नंबर 6 के पास से गिरफ्तार किया गया जिसने प्रारंभिक पूछताछ में अपने वह अपने साथी राजू उर्फ गंजु के साथ मिलकर दिव्यांग युवक नंदकिशोर की हत्या करने की बात स्वीकार की और अपनी निशानदेही पर हत्या के समय पहने कमीज वन एकर जिस पर खून के धब्बे लगे हैं हो वही से बरामद करवाया उक्त अभियुक्त को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया दूसरे अभियुक्त की तलाश गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है पुलिस टीम में प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक नगर, उप निरीक्षक विक्रम धामी, प्रभारी चौकी मायापुर,उप निरीक्षक राकेश खंडूरी,कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार,कांस्टेबल शूरवीर चौहान, कॉन्स्टेबल अशोक,कॉन्स्टेबल विक्रम,कॉन्स्टेबल संजीव राणा मृतक नंदकिशोर उर्फ नंदू ऑफ स्वर्गीय नंदलाल निवासी 12 पत्थर चौक अंबेडकर पार्क के निकट थाना बिलासपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल किराएदार जोशी भवन निकट होटल हिमगिरी ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने उम्र 35 वर्ष। प्रकाश में आए अभियुक्त 1 शिवम पुत्र सतीश निवासी बैराज कॉलोनी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष (गिरफ्तार) 2 राजू उर्फ गंज्जु पुत्र करतार सिंह निवासी बैराज कॉलोनी कोतवाली नगर। बरामदगी एक अधत चाकू हत्या में प्रयुक्त)( मौका ए वारदात से) एक आदत कंबल रक्तरंजित तथा अभियुक्त शिवम द्वारा घटना के समय पहने कमीज व नेकर जिस पर खून के धब्बे लगे हैं।

Related Post