Latest News

शराब कारखानों के विरोध में 9वें दिन भी धरना जारी


हरिद्वार में क्रमिक अनशन 9वें दिन भी जारी रहा आंदोलन के मूल उद्देश्यों के प्राप्ति तक राज्य सरकार के शराब उचित नीति के विरुद्ध राज्य के पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ पवित्र नदियों को दूषित होने से बचाने के लिए देवभूमि सेवा सोसायटी द्वारा संचालित एवं सामाजिक सरकारों से जुड़े संगठनों से समर्थित आंदोलन शराब कारखानों के लाइसेंस निरस्त तक जारी रहेगा।

रिपोर्ट  - 

आज दिनांक 10 सितंबर 2019 को देवपुरा चैक हरिद्वार में क्रमिक अनशन 9वें दिन भी जारी रहा आंदोलन के मूल उद्देश्यों के प्राप्ति तक राज्य सरकार के शराब उचित नीति के विरुद्ध राज्य के पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ पवित्र नदियों को दूषित होने से बचाने के लिए देवभूमि सेवा सोसायटी द्वारा संचालित एवं सामाजिक सरकारों से जुड़े संगठनों से समर्थित आंदोलन शराब कारखानों के लाइसेंस निरस्त तक जारी रहेगा। आज क्रमिक अनशन के नौवें दिन स्वामी अंशचैतन्य महाराज, जे0 पी0 पांडे और सरिता पुरोहित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया आनंद महाराज ने कहा कि जब तक उत्तराखंड की सरकार गंगा की सुरक्षा और निर्मलता सुनिश्चित करने के लिए देवभूमि में शराब के कारखानों को अविलंब बंद नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा स्वामी विनोद ने कहा कि राज्य सरकार को देवभूमि एवं पवित्र नदियों के उद्गम स्थल को शराब जैसे कारोबार के लिए च्यिनित न करें इससे हमारी मोक्ष दायिनी मां गंगा का स्वरूप बदल जाएगा जिससे सनातन हिंदू धर्म प्रेमियों, आस्थावान, धर्मगुरु समाज को सरकार के इस कृत्य से धक्का लगेगा क्रमिक उपवास के नौवें दिन स्वामी अंश चैतन्य महाराज, दीपक शर्मा, सतीश शर्मा, पवन सैनी, धर्मपाल भारती, दुर्गा पांडे, चंद्रावती गौड जगमोहन सिंह, नेगी महिपाल सिंह, पूर्ण सिंह, दिनेश, जुयाल, रामदेव मौर्या, सहित सोसाइटी के पंडित अधीर कौशिक ने अनेक समाजसेवी और संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post