Latest News

आंखों देखी मिलीभगत का गोरखधंधा


सुबह लगभग 10:30 बजे। पैदल हाईवे से चलता हुआ पंतद्वीप पार्किंग से होकर हर की पौड़ी जाने का मन हुआ। की लोग फोन कर की दिनों से शिकायत कर रहे थे कि सिंचाई विभाग की वाहन पार्किंग लॉकडाउन के बाद से नंबर दो में चल रही है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¤à¤¨à¤®à¤£à¥€ डोभाल

आज दिनांक 18-09-2020,समय सुबह लगभग 10:30 बजे। पैदल हाईवे से चलता हुआ पंतद्वीप पार्किंग से होकर हर की पौड़ी जाने का मन हुआ। की लोग फोन कर की दिनों से शिकायत कर रहे थे कि सिंचाई विभाग की वाहन पार्किंग लॉकडाउन के बाद से नंबर दो में चल रही है। कई अधिकारियों व पार्किंग धंधे के जानकार खास लोगों से पूछा तो बताया गया कि लॉकडाउन से पार्किंग बंद व फ्री है। लेकिन प्रतिदिन लाखों रुपए की वसूली हो रही है। पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। फोटो इसका गवाह है। गाड़ियों से वसूली हो रही है। लेकिन पैसे लेकर पर्ची नहीं दी जा रही है। कापी पर गाड़ी का नंबर लिखा जा रहा है। गेट पर पुलिस का बूथ भी चल रहा है।पुल पर दो आदमी गाड़ियों को पार्किंग के अंदर भेजते हैं। दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में भी दो नंबर में पार्किंग चलाई जा रही है। दावा यह कि कोई पार्किंग शुल्क नहीं लिया जा रहा है और पुलिस वाले बैरियर नहीं लगाने देते हैं।लोग अपने आप गाड़ी खड़ी कर रहे हैं। कोरोना महामारी में जैसी कमाई हो रही है वैसे कभी पार्किंग से नहीं होती है। बिना पुलिस, विभाग तथा प्रशासन की मिलीभगत के सरेआम 24 घंटे वसूली का गोरखधंधा चल ही नहीं सकता है।

Related Post