Latest News

कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का लोगों की मानसिक सेहत पर गहरा असर पड़ा है।


कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का लोगों की मानसिक सेहत पर गहरा असर पड़ा है। एक नए अध्ययन से पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन (अवसाद) और एंग्जाइटी की शिकायत करने वाले लोगों की संख्या में तीन गुनी बढ़ोतरी हुई है

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का लोगों की मानसिक सेहत पर गहरा असर पड़ा है। एक नए अध्ययन से पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन (अवसाद) और एंग्जाइटी की शिकायत करने वाले लोगों की संख्या में तीन गुनी बढ़ोतरी हुई है।यह निष्कर्ष शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम के अध्ययन में सामने आया है। इस टीम में ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम के विश्वविद्यालयों के कई शोधकर्ता शामिल रहे।इस अध्ययन में शामिल किए गए ब्रिटिश लोगों में डिप्रेशन का स्तर ज्यादा गंभीर पाया गया।अध्ययन में भागीदार रही ब्रिटेन की शेफफील्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि गत अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन और एंग्जाइटी की शिकायत करने वालों की संख्या तीन गुना बढ़ोतरी के साथ 52 फीसद के स्तर पर पहुंच गई।

Related Post