Latest News

चमोली जिलाधिकारी/जिला ने निर्वाचन सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संशोधित प्रस्तावों पर चर्चा की


मतदेय स्थलों के संशोधन, परिवद्र्वन एवं पुनर्निधारण से संबधित प्रस्तावों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संशोधित प्रस्तावों पर चर्चा की और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के सुझाव लिए।

रिपोर्ट  - ANJANA BHATT GHILDIYAL

चमोली 06 अक्टूबर,2020, मतदेय स्थलों के संशोधन, परिवद्र्वन एवं पुनर्निधारण से संबधित प्रस्तावों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संशोधित प्रस्तावों पर चर्चा की और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के सुझाव लिए। कहा कि मतदेय स्थलों के संशोधित प्रस्ताव आयोग को भेजे जाएंगे और संशोधन की स्वीकृति मिलने पर ही नए मतदेय स्थल बनाए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार 1500 से अधिक मतदाताओं वाले तथा क्षतिग्रस्त मतदेय स्थलों के स्थान पर नए मतदेय स्थल प्रस्तावित किए जाने है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र थराली के अन्तर्गत तहसील घाट से तीन तथा थराली से दो मतदेय स्थलों के भवन परिवर्तन प्रस्तावित किए गए है। मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत राइका घाट मतदेय स्थल से कुन्तरी लगा फाली, कुन्तरी लगा सरपाणी व भैसवाडा चक सैंती को अलग करते हुए रा.प्रा.वि. भैसवाडा को नया मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया है। मतदेय स्थल रा.उ.मा.वि. कुमजुग में मथकोट की दूरी 3 किमी से अधिक होने के कारण मथकोट के 485 मतदाओं के लिए पंचायत भवन मथकोट में नया मतदेय स्थल का प्रस्ताव रखा गया है। मतदेय स्थल रा.प्रा.वि. स्यांरी-बंगाली से स्यांरी को अलग करते हुए रा.प्रा.वि. स्यारी को नया मतदेय स्थल का प्रस्ताव तैयार किया गया है। तहसील थराली के अन्तर्गत मतदेय स्थल वन विश्राम गृह ग्वालदम में निर्वाचन के दौरान पर्यवेक्षक के विश्राम हेतु आरक्षित होने तथा पोलिंग पार्टी के विश्राम में कठिनाई होने के कारण मतदेय स्थल वन विश्राम गृह ग्वालदम (पूर्वी भाग) हेतु पंचायत भवन ग्वालदम एवं वन विश्राम गृह ग्वालदम (पंश्चिमी भाग) हेतु रा.प्रा.वि. ग्वालदम नया मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के अन्तर्गत मतदेय स्थल रा.प्रा.वि. नौटी का भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण रा.क.हा. स्कूल नौटी में नया मतदेय स्थल संशोधन का प्रस्ताव रखा गया है। बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में किसी भी मतदेय स्थल का संशोधन, परिवद्र्वन एवं पुर्नर्निधारण का तहसीलों से प्रस्तावित नही किया गया है। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पैठाणी, पाडुली पंचायत भवन, गोपेश्वर लाॅ काॅलेज तथा बंसत विहार में नए मतदेय स्थल बनाने का सुझाव दिया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रवीन्द्र सिह ने बेमरू से मठ के मतदाताओं को अलग कर रा.प्रा.वि. मठ को नया मतदेय स्थल बनाने का सुझाव रखा। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राप्त सुझावों को शामिल करते हुए प्रस्ताव आयोग को भेजने के निर्देश सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए।

Related Post