Latest News

कोविड का प्रकोप अभी जारी, मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरूरी


हरिद्वार के मनोवैज्ञानिक डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने कोरोना के प्रति लापरवाही को देखते हुए जनजागरूकता के उददेश्य से लोगों को सचेत करते हुए कहाॅ है कि देश में आज जहां अनलाॅक-5 के चलते अधिकतर सुविधाएं तथा व्यपारिक संस्थान खोले जा चुके है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार के मनोवैज्ञानिक डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने कोरोना के प्रति लापरवाही को देखते हुए जनजागरूकता के उददेश्य से लोगों को सचेत करते हुए कहाॅ है कि देश में आज जहां अनलाॅक-5 के चलते अधिकतर सुविधाएं तथा व्यपारिक संस्थान खोले जा चुके है। वही अच्छी खबर यह है कि कोरोना के संक्रमण की दर में कमी आ रही है। लेकिन इसका अर्थ यह नही है कि हम सुरक्षा से जुडी जानकारी एवं संसाधन के प्रयोग को लेकर लापरवाह हो जाये। यह किसी भी खतरे को आमंत्रित करने का माध्यम बन सकता है। इसलिए सरकारी गाईड लाईन के अनुसार अनलाॅक-5 में भी मास्क, सेनेटाईजर के साथ दो गज की दूरी का पालन करना जरूरी है। अनलाॅक-5 की स्थितियों को देखकर अधिकांश लोग लापरवाही बरतने लगे है। मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी की अनिवार्यता जैसे उनके लिए महत्वहीन हो गई है। बाजारों एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम की धज्जियाॅ उडती देखी जा सकती है। त्योहारी सिजन मे ऐसी लापरवाही जान के लिए जोखिम बन सकती है। जिससे न केवल स्वयं को हानि हो सकती है बल्कि अन्य लोग भी इसके संक्रमण से प्रभावित हो सकते है। केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक एवं प्रिन्ट मीडिया तथा अन्य सूचना तकनीकी माध्यमों से इस संबंध में जानकारी प्रसारित भी की जा सरही है। लेकिन लोगों पर इन जानकारियों का पर्याप्त असर होता नजर नही आ रहा है। डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने कोविड से बचाव को लेकर कहाॅ है कि कोविड के प्रभाव से बचाव के लिए सरकार द्वारा जहां आम आदमी की जान तथा जहान की फिक्र करते हुए अनेक कठिन स्थितियों से बचाने का प्रयास किया है वही हम सब की यह पहली जिम्मेदारी बनती है कि बिना वैक्सीन के सुरक्षित उपायों एवं सुरक्षा से जुडी जानकारी द्वारा स्वयं तथा समाज को सुरक्षित रखने के लिए सेनेटाईजर का उपयोग, चेहरे पर मास्क का उपयोग तथा दो गज की दूरी का पालन करते रहे। कोरोना के संक्रमण से बचाव का केवल और केवल यही रास्ता सुरक्षित एवं कारगर है।

Related Post