Latest News

पौड़ी में काला फीता बांध मनेगा राज्य स्थापना दिवस।


गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस को गैरसैंण क्रांति मोर्चा द्वारा काले दिवस के रुप में मनाया जाने की बात कही गई है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

इस दौरान मोर्चे से जुड़े पदाधिकारी काला फीता बांधकर अभी तक राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैंण न बनाए जाने समेत कई मसलों पर शांति पूर्वक ढंग से विरोध दर्ज करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। मोर्चे के प्रदेश संयोजक नमन चंदोला ने बताया कि गैरसैंण पहाड़ के आम जन मानस के भावनाओं की राजधानी है लेकिन राज्य बनने के इन बीते सालों में न तो कांग्रेस ने और ना ही भाजपा ने राजधानी के मसले पर जन भावनाओं कद्र की। कहा कि मोर्चा शुरु से ही गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी बनाने को लेकर संघर्ष करता रहा है। नमन ने कहा कि सोमवार को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर काला फीता बाधकर सरकार की नाकामियों पर विरोध दर्ज किया जाएगा। कहा कि राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने के अलावा पहाड़ों से जिला विकास प्राधिकरण के बनने के बाद से पैदा हो रहे हालात को लेकर आंदोलन शुरु किया जाएगा। कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा का बुरा हाल। लेकिन इस समस्या पर आज तक की सरकारों ने महज कोरी घोषणाएं की। आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को छोटी से बीमारी में भी शहर का रुख करना पड़ रहा है। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार की विफलताओं के विरोध में काला फीता बाधकर विरोध दर्ज किया जाएगा।

Related Post