Latest News

अमेरिकी दवा कंपनी Pfizer की कोरोना वैक्सीन ने ट्रायल्स के दौरान उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन


भारत में Pfizer की कोरोना वैक्सीन को -70 डिग्री तापमान पर रखना चुनौती होगी: एम्स डायरेक्टर

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अमेरिकी दवा कंपनी Pfizer की कोरोना वैक्सीन ने ट्रायल्स के दौरान उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन की है, जिसके बाद एक कारगर और सुरक्षित वैक्सीन का इंतजार खत्म होता दिख रहा है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो मोदी सरकार से वैक्सीन को हर भारतीय तक पहुंचाने के लिए जरूरी लॉजिस्टिक सुविधाओं का विकास करने का सुझाव दिया है। इस बीच ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (AIIMS) दिल्ली के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि फाइजर की वैक्सीन को बहुत ही कम तापमान में रखना होगा जो भारत जैसे देशों के लिए चुनौती है।गुलेरिया ने बुधवार को कहा कि Pfizer की कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेज के ट्रायल के नतीजें बहुत ही उत्साह बढ़ाने वाले हैं लेकिन इन्हें बहुत ही कम तापमान -70 डिग्री सेल्सियस पर रखने की जरूरत होगी। यह भारत और दूसरे देशों के लिए बड़ी चुनौती है खासकर ग्रामीण इलाकों में।

Related Post