Latest News

मुस्लिम समाज ने भी किया शराब कारखाने लगाए जाने का विरोध


राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने लगाए जाने की सरकार की नीति के विरोध में देवभूमि सिविल सोसायटी का आंदोलन रविवार को 35वें दिन में प्रवेश कर गया। रविवार को मुस्लिम समाज ने देवपुरा चैक स्थित आंदोलन स्थल पर पहुंचकर सिविल सोसायटी की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से शराब कारखाने लगाए जाने का निर्णय वापस लेने की मांग की।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, 6 अक्टूबर। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने लगाए जाने की सरकार की नीति के विरोध में देवभूमि सिविल सोसायटी का आंदोलन रविवार को 35वें दिन में प्रवेश कर गया। रविवार को मुस्लिम समाज ने देवपुरा चैक स्थित आंदोलन स्थल पर पहुंचकर सिविल सोसायटी की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से शराब कारखाने लगाए जाने का निर्णय वापस लेने की मांग की। हाजी शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि युवा वर्ग नशे की आदत का शिकार हो रहा है। नशे के कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। सरकार को शराब कारखाने लगाए जाने की नीति पर पुर्नविचार कर शराब कारखाने लगाए जाने की नीति को बदलना चाहिए। हिमालय एवं गंगा की पवित्रता को भी गहरा खतरा शराब कारखानों से हो सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार की और अग्रसर करने में सरकार की नीतियां प्रभावी रूप से लागू करायी जाएं। प्रदेश के युवाओं को अच्छे रोजगार उपलब्ध कराए जाएं जिससे युवा आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। पार्षद जफर अब्बासी ने कहा कि सभी धर्म समुदाय के लोगों की भावनाएं लगाए जाने से आहत हो रही हैं। देवभूमि में जहां एक और बद्रीनाथ केदारनाथ विराजमान हैं तो दूसरी और कलियर शरीफ भी है। सरकार को तत्काल अपनी इस नीति को वापस लेना चाहिए। 35 दिन से शराब कारखाने बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। सरकार को संज्ञान अवश्य लेना चाहिए। गुलबहार खान व संदीप गौड़ ने कहा कि धर्मनगरी मद्यनिषेध होने के पश्चात भी जगह जगह शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शराब कारोबारी अधर्म का काम धर्मनगरी में कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की कि पूरे प्रदेश में शराब बंदी लागू करायी जाए। पंडित अधीर कौशिक व जेपी बड़ोनी ने कहा कि राज्य की सरकार असंवेदनहीनता का परिचय दे रही है। 35 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कदम प्रदेश हित में नहीं उठाया गया है। हिमालय गंगा की रक्षा को लेकर सरकारें दम तो भरती हैं। लेकिन प्रभावी रूप से गंगा को स्वच्छ रखने में सरकार अपना उत्तरदायित्व नहीं निभा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने खोले जाने की नीति को लागू कर रहे हैं। यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि सिविल सोसायटी प्रदेश वासियों की हक की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों के समर्थन पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वकार अंसारी, दानिश खान, फरहात अंसारी, समीर अंसारी, अलीशेर शाह, साजिद, नवाज, एडवोकेट शाहनवाज, हरद्वारी लाल, रोहित शर्मा, राहुल शर्मा, भागवताचार्य पवन कृष्ण शास्त्री आदि मौजूद रहे।  

Related Post