Latest News

केंद्र सरकार के प्रस्‍ताव को ठुकरा कर नरेला के रास्‍ते दिल्‍ली में घुसे किसान,बॉर्डर सील


किसान आंदोलन का आज चौथे दिन जारी है। सरकार की ओर से वार्तालाप की पेशकश की गई है जिसे किसानों ने सिरे से ठुकरा दिया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

किसान आंदोलन का आज चौथे दिन जारी है। सरकार की ओर से वार्तालाप की पेशकश की गई है जिसे किसानों ने सिरे से ठुकरा दिया है। इधर एक बड़ी खबर आ रही है कि किसानों ने नरेला के रास्‍ते दिल्‍ली की ओर कूच कर दिया है। पुलिस को दोनों ओर से किसानों ने घेर लिया है। अब किसान इस रास्‍ते दिल्‍ली को जा सकते हैं। इधर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए कहा कि हम (किसान) किसी हाल में बुराड़ी नहीं जाएंगे।उन्‍होंने बताया कि हमारे 30 संगठन मिल कर फैसला ले रहे हैं।किसानों ने कहा है कि उनका धरना जारी रहेगा। सरकार की ओर से आए पत्र के जवाब में किसानों ने यह साफ कर दिया है कि बिना बुराड़ी गए ही वह बॉर्डर पर धरना रखेंगे और अगले 15 दिनों में दिल्‍ली को पांचों तरफ से घेर लेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post