Latest News

उत्तराखंड हरिद्वार में आज आए भूकंप के झटके


भूकंप अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर एमएल शर्मा द्वारा उत्तराखंड में आज आए भूकंप की रिपोर्ट

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिनांक: 01/12/2020 उत्पत्ति समय: 09: 41, 51.0 (आईएसटी) तीव्रता: 4.0 मैग्नीट्यूड स्थान: 30.105 एन, 78.013 ई फोकल डेप्थ: 41..9 किमी टिहरी बाँध से दूरी: 49.39 किमी, टिहरी बाँध के दक्षिण पश्चिम दिशा में रुड़की से दूरी: 33 किमी, उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हरिद्वार भूकंप, 01 दिसंबर, 2020 1 दिसंबर 2020 को हरिद्वार के पास सुबह 09:41:51.0 (आईएसटी) बजे 4.0 मैग्नीट्यूड तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया। हरिद्वार से उत्तर-पश्चिमी दिशा में इसकी दूरी 25 किमी थी। भूकंप अभियंत्रण विभाग, आइआइटी रुड़की की ओर से गढ़वाल हिमालय में लगाए गए टिहरी नेटवर्क द्वारा दर्ज आंकड़ों के आधार पर भूकंप की स्थिति की गणना की गई है। इस नेटवर्क के 18 स्टेशन के साथ-साथ रुड़की सीस्मोलॉजिकल ऑब्ज़र्वेटरी पर भी भूकंप दर्ज किया गया है। स्थान अक्षांश 30.105 एन और देशांतर 78.013 ई है। भूकंप के स्रोत की गहराई लगभग 40 किमी मापी गई है। तीव्रता और गहराई के कारण, देहरादून, रुड़की, लक्सर और हरिद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का अनुभव किया गया है। इस भूकंप से किसी भी क्षेत्र में किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है। रुड़की ऑब्ज़र्वेटरी से इसकी दूरी लगभग 34 किमी होने का अनुमान है। भूकंप के स्रोत का कारण हिमालयन फ्रंटल फाल्ट हो सकता है जो इस क्षेत्र में स्थित है। भूकंप के लिहाज से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील है और वर्तमान भूकंप इस क्रम में आने वाले भूकंपों में से एक है।

Related Post