Latest News

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान भाइयों और बहनों के नाम एक पत्र लिखा


सरकार किसानों के साथ,बरगला रहे राजनीतिक दलों का झूठ पहचानें:कृषि मंत्री

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

नया कृषि कानून चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले 21 दिनों से अधिक समय से नए कृषि कानून को लेकर दिल्ली में किसान धरने पर हैं। लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है और कई जरूरी काम रुक गए हैं। किसान नेता और सरकार के नुमाइंदों के बीच दो से तीन दौर की बातचीत भी अब तक बेनतीजा रही है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान भाइयों और बहनों के नाम एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने किसानों की चिंताएं दूर करने के साथ ही विपक्ष का मोहरा न बनने की सलाह भी दी।तोमर ने इस पत्र में कहा है कि किसान भाइयों को इस कानून को लेकर भ्रम है, जिसे दूर करना मेरा कर्तव्य है। तोमर ने कहा कि किसान भाइयों को गुमराह करने, उनमें भ्रम पैदा करने का काम किया जा रहा है। हमारे किसाना भइयों और बहनों में कृषि कानून को लेकर जो भ्रम हैं, उन्हें दूर करना हमारा कर्तव्य है।

ADVERTISEMENT

Related Post