Latest News

उप्र में विधान परिषद की 12 सीटों के चुनाव की तैयारियां शुरू


उत्तर प्रदेश में चुनावों का दौर जारी है।प्रदेश में 30 जनवरी 2021 को खाली होने वाली 12 सीट के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश में चुनावों का दौर जारी है।प्रदेश में 30 जनवरी 2021 को खाली होने वाली 12 सीट के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।आयोग ने प्रमुख सचिव विधानसभा से रिटर्निंग अफसर (आरओ) व सहायक रिटर्निंग अफसर (एआरओ) नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव मांगा है। 30 जनवरी को परिषद की 12 सीटें रिक्त हो रही हैं। इनमें समाजवादी पार्टी की छह तथा भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी की तीन-तीन सीट शामिल हैं। 30 जनवरी को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के साथ भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन व विधान परिषद के सभापति रमेश यादव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश सक्सेना ने प्रमुख सचिव विधानसभा को इन 12 सीटों के चुनाव के लिए आरओ व एआरओ नियुक्त करने के लिए पत्र भेजा है। साथ ही मतदान स्थल व मत पेटिका के संबंध में शीघ्र प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। आयोग ने इसके लिए एक प्रारूप भी भेजा है। इसी प्रारूप में प्रस्ताव मांगा गया है।

ADVERTISEMENT

Related Post