Latest News

यूपी बोर्ड की साइट हैंग,कॉलेज की रिपोर्ट जानने की चाह रही अधुरी


माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश परीक्षा 2021 के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया की जा रही है।26 दिसंबर को शिक्षाधिकारियों को कॉलेजों के सत्यापन व निरीक्षण की रिपोर्ट बोर्ड को भेजनी थी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश परीक्षा 2021 के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया की जा रही है।26 दिसंबर को शिक्षाधिकारियों को कॉलेजों के सत्यापन व निरीक्षण की रिपोर्ट बोर्ड को भेजनी थी।इधर अधिकारी रिपोर्ट अपलोड करने के काम में लगे तो दूसरी ओर कॉलेज संचालक उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की साइट पर अपने केंद्र की रिपोर्ट खंगालने में जुट गए। सैकड़ों यूजर्स के एक साथ साइट पर सर्च करने के चलते दोपहर से ही साइट हैंग करने लगी। शाम तक रुक-रुककर कॉलेजों की रिपोर्ट दिखनी शुरू हुई।प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों की टीम परिषद की साइट खंगालने में जुटे रहे। स्थिति ये हुई कि साइट ने भी काम करना बंद कर दिया। कुछ प्रधानाचार्य तो साइबर कैफे जाने से भी नहीं कतराए। इसके चलते साइबर कैफे में भी यूपी बोर्ड की साइट अटकी ही रही।

ADVERTISEMENT

Related Post