Latest News

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला 10 जनवरी से हर रविवार फिर लगेगा,मेले में ड्यूटी करने वाले को मिलेगी शनिवार को छुट्टी


उत्तर प्रदेश में कमजोर आय वर्ग के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की एक बार फिर शुरुआत होने जा रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश में कमजोर आय वर्ग के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की एक बार फिर शुरुआत होने जा रही है। कोविड-19 महामारी के कारण बीते मार्च में इस साप्ताहिक मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया था।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनवरी के दूसरे रविवार से आरोग्य मेला फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 10 जनवरी से प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक पहले की तरह आरोग्य मेले का आयोजन होगा। आरोग्य मेले में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को शनिवार को छुट्टी मिलेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

Related Post