Latest News

हमारे देश का भविष्य भिक्षावृत्ति के अंधकार से बाहर निकले


बड़े-बड़े शहरों में भी छोटे-छोटे बच्चों से भिक्षावृत्ति कराई जाती है और कई बार तो यह देखने में आया है की भिक्षा के लिए बच्चों को विकलांग भी कर देते हैं।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

भारत में बल्कि यह कहे कि बड़े-बड़े शहरों में भी छोटे-छोटे बच्चों से भिक्षावृत्ति कराई जाती है और कई बार तो यह देखने में आया है की भिक्षा के लिए बच्चों को विकलांग भी कर दिया जाता हैं जो ऐसे बच्चे जिनकी उम्र पढ़ने की है इस उम्र में बच्चे पढ़ लिख कर अपना भविष्य बना सकते है। लेकिन भिक्षावृत्ति से पैसों के लालच में बच्चों की जिंदगी को अंधेरे में डूबा देते हैं ऐसे में उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड अशोक कुमार के आदेशानुसार एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन मे जनपद हरिद्वार मे चल रहे ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा )के अन्तर्गत आज दिनांक 21/10/19 को क्षेत्राधिकारी नगर अभय सिंह हरिद्वार व ऑपरेशन मुक्ति टीम के सदस्यो निरीक्षक पी सी मठपाल, उप निरीक्षक भवानी शंकर पंत, उप निरीक्षक नन्द किशोर, कांस्टेबल राकेश, मुकेश, रजनीश, महिला कांस्टेबल प्रतिभा, रचना के द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान मे पूर्व मे सत्यापित बच्चों मे से 57 बच्चों का दिव्य सेवा मिशन हरिद्वार मे बच्चों व उनके परिजनों को स्कूल का भ्रमण करवाया गया तथा स्कूल मे दाखिला करवाया गया.अभियान के दौरान कलियर क्षेत्र से 41 बच्चों का रानीपुर मोड़ व टिबरी क्षेत्र से 17 कुल 115 बच्चों का दाखिला स्कूलों मे कर शिक्षा से जोड़ा गया।

Related Post