Latest News

सुमाड़ी (खिर्सू) में पंथ्या दादा के स्मारक एवं मूर्ति निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।


प्रदेश के उच्च शिक्षा, दुग्ध, सहकारिता, प्रोटोकाॅल मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज सुमाड़ी (खिर्सू) में पंथ्या दादा के स्मारक एवं मूर्ति निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 25 जनवरी, 2021, प्रदेश के उच्च शिक्षा, दुग्ध, सहकारिता, प्रोटोकाॅल मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज सुमाड़ी (खिर्सू) में पंथ्या दादा के स्मारक एवं मूर्ति निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनआईटी सुमाड़ी को लगभग 24 करोड़ की धनराशि से पानी दिया जा रहा है, जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जायेगा। कहा कि जो गांव ढिकाल पेयजल योजना से नहीं जुड़े हैं उन्हें एनआईटी को दिये जाने वाले पानी से जोड़ा जायेगा। वहीं एनआईटी को 18 करोड़ की धनराशि से बिजली दी जायेगी तथा साथ ही यहां पर दो हैलीपैड बनाये जायेंगे तथा सुमाड़ी से श्रीनगर तक डबल लेन रोड़ बनाई जायेगी। कहा कि लगभग 912 करोड़ रूपये की धनराशि से सुमाड़ी में एनआईटी बनेगा, जिसके लिए धनराशि आंवटित हो गयी है तथा काम शुरू हो गया है। इस तकनीकी महाविद्यालय में दो से तीन हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे, जिससे क्षेत्र का विकास होगा तथा पलायन भी रूकेगा। कहा कि लगभग 78 करोड़ की धनराशि से बनाये जा रहे एनआईटी श्रीनगर का कार्य इसी वर्ष पूरा कर लिया जायेगा, जिसके लिए सरकार द्वारा रेशम विभाग की लगभग 30 हेक्टर भूमि एनआईटी को दी गई है। मा. मंत्री डाॅ. रावत ने कहा कि आॅल वेदर रोड़ बन गई है, जिससे श्रीनगर की यात्रा सुगम हो गई है। कहा कि श्रीनगर में भी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन वर्ष 2024 तक पहुंच जायेगी। वहीं श्रीनगर से हवाई सेवा भी शीघ्र ही शुरू हो जायेगी। उन्होंने उपजिलाधिकारी को एक माह में पंथ्या दादा स्मारक के लिए ऐसी भूमि चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये, जो सड़क से लगी हुई हो, जिससे लाखों लोग वहां आकर उनके स्मारक के दर्शन कर सकें। कहा कि पंथ्या दादा की भव्य मूर्ति 06 फूट की बनाई जायेगी, जो जगह चिन्ह्ति होने के बाद 04 माह में बनकर तैयार हो जायेगी।

Related Post