Latest News

पर क्या कह देने भर से कोई देश गणतंत्र बन सकता है? नहीं!


उसके लिए ज़रुरत होती है एक संविधान की एक constitution की, जो बनाया तो चुने गए प्रतिनिधियों के द्वारा हो पर उनसे भी बड़ा हो, जो न्याय का आधार हो

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उसके लिए ज़रुरत होती है एक संविधान की एक constitution की, जो बनाया तो चुने गए प्रतिनिधियों के द्वारा हो पर उनसे भी बड़ा हो, जो न्याय का आधार हो, जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से राज्य की सर्वोच्च सत्ता की शक्ति के वितरण और प्रयोग को निश्चित करे। और इसीलिए आज़ादी मिलने से पहले ही 9 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा की प्रथम बैठक हुई। इसके 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान पारित किया गया। इसीलिए 26 नवम्बर को संविधान दिवस या “Constitution Day” के रूप में मनाया जाता है।

Related Post