Latest News

चमोली जिले में 45 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली।


चमोली जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 03 अप्रैल,2021, चमोली जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। जिसमें सभी मेडिकल आॅफिसर को प्रत्येक गांव क्षेत्र में कैंप लगाकर 45 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने तथा कोविड की सैंपलिंग बढाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को प्रत्येक गांव में कोविड वैक्सीनेशन के लिए अगले 20 दिनों का रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि गांव क्षेत्रों में कैम्प लगाकर कोविड टीकाकरण किया जाए। जिससे गांव के बुजुर्ग एवं असहाय लोगों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने आशा एवं एएनएम के माध्यम से टीकाकरण अभियान का गांव गांव तक व्यापक प्रचार प्रसार कराने को कहा। ताकि कोई भी व्यक्ति कोविड टीकाकरण से वंचित न रहे। दूर दराज गांव तोकों में असहाय लोगों का टीकाकरण हेतु युवा मंगल दलों का भी सहयोग लिया जाए। जिस क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या आ रही है वहाॅ पर टीकाकरण के बाद नेटवर्क क्षेत्र में आकर पोटर्ल पर डेटा अपलोड करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वैक्सीनेशन आफिसरों की डयृटी आदेश भी जारी करने के निर्देश दिए ताकि वैक्सीनेशन आफिसर पूरी जिम्मेदारी से सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर सके। एमओआईसी के सुझाव एवं समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए जहाॅ भी वाहन की आवश्यकता है वहाॅ वाहन किराया पर लिया जाए। साथ ही वाहन भाडे का भी हर महीने भुगतान करना सुनिश्चित करें। जो लोग वैक्सीन नही लगाना चाहते है उनसे लिखित में लिया जाए और जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है उनको निर्धारित समय पर दूसरी डोज भी अवश्य लगे इसका ध्यान रखा जाए। जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का पहले दो दिनों में टीकाकरण की अच्छी प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने आगे भी प्रतिदिन कम से कम तीन हजार लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा।

Related Post