Latest News

जिलाधिकारी ने रुद्रप्रयाग में शिकायतों को लेकर पहुंचने वाले लोगों की सैपलिंग कराने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी कार्यालय व विकास भवन रुद्रप्रयाग में शिकायतों को लेकर पहुंचने वाले लोगों की सैपलिंग कराने के निर्देश दिए। उक्त कार्यालयों में सैंपलिंग का कार्य विकास खंड अगस्त्यमुनि में गठित टीमों द्वारा किया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 20 अप्रैल, 2021, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड-19 हेतु नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सहित मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद प्रत्येक दिन जिलाधिकारी कार्यालय व विकास भवन रुद्रप्रयाग में शिकायतों को लेकर पहुंचने वाले लोगों की सैपलिंग कराने के निर्देश दिए। उक्त कार्यालयों में सैंपलिंग का कार्य विकास खंड अगस्त्यमुनि में गठित टीमों द्वारा किया जाएगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कार्यालय एवं विकास भवन में आम जनता अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु उपस्थित होती है। जिससे कोरोना संक्रमण की बढ़ने की संभावना है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि विकास खंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित सैंपलिंग टीमों के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय एवं विकास भवन कार्यालय में आने वाले समस्त व्यक्तियों की प्रत्येक दिन सैंपलिंग कराई जाए, तद्पश्चात ही संबंधित व्यक्ति अपने प्रयोजन हेतु अधिकारियों से मिल पाएंगे। ताकि यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होना पाया जाता है तो उसके सम्पर्क में आये लोगों की कांटेक्ट ट्रैसिंग करने में काफी सुगमता होगी तथा कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

Related Post