Latest News

उत्तराखण्ड से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए हरिद्वार और देहरादून में एयपोर्ट बनाने को लेकर एक महत्वपूर्णं बैठक


सिंचाई एवं पर्यटन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर के साथ उत्तराखण्ड से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए हरिद्वार और देहरादून में एयपोर्ट बनाने को लेकर एक महत्वपूर्णं बैठक की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। सिंचाई एवं पर्यटन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर के साथ उत्तराखण्ड से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए हरिद्वार और देहरादून में एयपोर्ट बनाने को लेकर एक महत्वपूर्णं बैठक की। बैठक में हरिद्वार व निकटतम क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि तलाशे जाने के संबंध में चर्चा की गयी। एयरपोर्ट के लिए हरिद्वार में भूमि चिन्हित किये जाने को जिलाधिकरी की अध्यक्षता में शीघ्र ही एक कमेटी गठित की जायेगी, जो नियमानुसार भूमि चिन्हित कर ऐवीएशन विभाग की अधिकारियों को जानकारी देगी। कमेटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संभावनाओं के संबंध में 5 किमी लंबी एवं आधा किमी चैड़ी पट्टी जमीन की खोज करेगी। एयरपोर्ट आने वाले 2030 तक की अवधि मांग और भविष्य की सम्भावना को देखते हुए तेयार किया जायेगा। इस एयपोर्ट को इंटरनेशनल उड़ान के लिए भी प्लान किया जायेगा। जिसके जरिए यात्री सीधे देवभूमि पहुंच सकेंगे। इससे आने वाले समय में रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे। यह दुनिया को आकर्षित करने एवं हरिद्वार जनपद के वैभव को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। यहां से बहुत सी फ्लाइट संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि एयर बस 380 एवं बोइंग 777 जैसे बड़े विमान भी यहां उतर सकें, इन संभावनाओं को तलाश जा रहा है। इसके बाद मंत्री चंडीघाट स्थित मोक्षधाम व नमामि गंगे घाट का निरीक्षण करने पहुंचें। उन्होंने नमामि गंगे घाट को पयर्टन की दृष्टि से और अधिक आकर्षक टूरिस्ट प्लेस के रूप में स्थापित करने के लिए सचिव प्यर्टन, जिला पर्यटन अधिकारी, वैपकोस के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने यहां के लिए हरिद्वार के धार्मिक महत्व, गंगा और उत्तरखण्ड की थीम पर थ्री डी प्रोजेक्शन, लाइट एंड फांउटेन शाॅ आदि की रूपरेखा तैयार शीघ्र अवगत कराने के भी निर्देश दिये, जिसे जल्द ही अमल में लाया जायेगा। उन्होंने मेला अस्पताल का भी निरीक्षण किया और यहां काम करे चिकित्सकांे, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों को संकट काल में अपनी सेवायें देने के लिए धन्यवाद दिया और उत्साहवर्धन किया। उन्हेांने कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।

Related Post